



धनबाद की खबरें:-

शारीरिक दक्षता परीक्षा को दिए गए निर्देश
डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद जिलान्तर्गत गृह रक्षकों के नव नामांकन हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा को लेकर उपायुक्त सह समिति के अध्यक्ष आदित्य रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान शारीरिक दक्षता परीक्षा कराकर गृह रक्षकों के नव नामांकन की प्रक्रिया शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण करने के लिए (विचार विमर्श) कार्य योजना बनायी गई। उपायुक्त ने शारीरिक दक्षता परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ प्रखंडवार कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही रॉल नंबर जारी करने हेतु डीआईओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
मौके पर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) कपिल चौधरी, एसडीएम लोकेश बारंगे , एडीएम लॉ एंड आर्डर हेमा प्रसाद, होमगार्ड डीएसपी सूर्यकांत कुमार, डीआईओ सुनीता तुलस्यान समेत अन्य मौजूद रहें।
—————————
प्री बोर्ड परीक्षा के तीसरे दिन 97% से अधिक रही छात्रों की उपस्थिति
धनबाद: मैट्रिक एवं इण्टरमीडिएट की द्वितीय प्री-बोर्ड तथा 9वीं एवं 11वीं की प्रथम प्री-बोर्ड परीक्षा के तीसरे दिन जिले की स्कूलों में औसत 97% से अधिक छात्रों की उपस्थिति दर्ज की गई। जबकि पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय झरिया, पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बलियापुर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय ढांगी में 100% छात्र उपस्थित रहे।
वहीं धनबाद प्राण जीवन एकेडमी, राजकीयकृत उच्च विद्यालय सालुकचपड़ा, शिवाजी प्लस टू उच्च विद्यालय बेनागोड़िया, मिल्लत हाई स्कूल धनबाद, खालसा हाई स्कूल धनबाद, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गोविंदपुर में 99% छात्र उपस्थित रहे।
जबकि उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय मैरानवटांड पूर्वी टुंडी में 98.5 प्रतिशत, उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल कोला कुसमा में 97.5%, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाघमारा में 98%, उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोवाडीह में 96%, प्लस टू उच्च विद्यालय बलियापुर में 95%, राज प्लस टू उच्च विद्यालय झरिया में 95% से अधिक छात्र उपस्थित थे।
प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन 20 जनवरी, 21 जनवरी व 22 जनवरी को किया जाएगा। जबकि 24 जनवरी को परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
—————–
महिला के फाइब्रॉयड का निःशुल्क हुआ ऑपरेशन
धनबाद: सदर अस्पताल में आर्थिक रूप से कमजोर महिला के फाइब्रॉयड का आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क ऑपरेशन सोमवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इसकी जानकारी देते हुए अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार प्रसाद ने बताया कि महुदा के ग्राम भूरूंगीया निवासी रेखा देवी (उम्र 44 वर्ष) पिछले तीन वर्षों से अत्यधिक मासिक रक्तस्राव से परेशान थीं। स्थानीय चिकित्सक से जांच के बाद पता चला कि उनकी बच्चेदानी में गाँठ (फाइब्रॉयड) है और ऑपरेशन आवश्यक है।
निजी नर्सिंग होम में ऑपरेशन का खर्च ₹30 से 35 हज़ार बताया गया, जिसे वहन करना उनके लिए संभव नहीं था। महिला के पति एक शिक्षक है। आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने जिला परिषद की माननीय अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह से मदद की गुहार लगाई। अध्यक्षा महोदया की सलाह पर मरीज को सदर अस्पताल लाया गया।
जहाँ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव कुमार प्रसाद से परामर्श के बाद आवश्यक जांच की गई और ऑपरेशन की तिथि निर्धारित की गई। तत्पश्चात आज डॉ. संजीव के नेतृत्व में, निश्चेतक डॉ. राज कुमार तथा ओटी असिस्टेंट मधुसूदन मरांडी एवं शशिकांत के सहयोग से ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया।



