



गिरिडीह में प्रशासन चला रहा नो हेलमेट–नो पेट्रोल अभियान

डीजे न्यूज, गिरिडीह : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अवसर पर उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत “नो हेलमेट नो पेट्रोल, नो सीटबेल्ट नो फ्यूल” नियम को सख्ती से लागू करने के लिए आमजनों और पेट्रोल पंप संचालकों को जागरूक किया गया।
अभियान के दौरान वाहन चालकों से अपील की गई कि वे दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें और चारपहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करें। जिला प्रशासन ने जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों से आग्रह किया कि बिना हेलमेट और बिना सीटबेल्ट वाहन चालकों को ईंधन न दिया जाए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है। उन्होंने बताया कि हेलमेट और सीटबेल्ट का प्रयोग न केवल कानूनी बाध्यता है, बल्कि यह जीवन रक्षक भी है। उन्होंने वाहन चालकों से सभी आवश्यक कागजात दुरुस्त रखने, गति सीमा का पालन करने और सड़क पर संयम के साथ वाहन चलाने की अपील की।
कार्यक्रम में मोटरयान निरीक्षक शुभम लाल सिंह, मो. इरफान अहमद, गौरी शंकर कुमार रवि तथा सड़क सुरक्षा प्रबंधक मो. वाजीद हसन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से सुरक्षित ड्राइविंग अपनाने और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर स्वयं तथा दूसरों की जान बचाने की अपील की।



