



हाईकोर्ट के आदेश पर डीजे का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित : अनिमेष रंजन

शांतिपूर्ण सरस्वती पूजा को लेकर खोरीमहुआ प्रशासन ने की विधि-व्यवस्था की समीक्षा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में 22 से 24 जनवरी 2026 तक प्रस्तावित सरस्वती पूजा-2026 को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। पर्व को सौहार्दपूर्ण एवं विधि-व्यवस्था के अनुकूल वातावरण में संपन्न कराने हेतु अनुमंडल दण्डाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ अनिमेष रंजन की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से विधि-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में खोरीमहुआ अनुमंडल के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पुलिस निरीक्षक तथा सभी थाना व ओपी प्रभारी शामिल हुए। बैठक के दौरान प्रतिमा स्थापना, पूजा पंडालों की सुरक्षा, जुलूस एवं विसर्जन मार्ग, संवेदनशील स्थानों की पहचान, पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सरस्वती पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सभी प्रखंडों एवं थाना क्षेत्रों में समय से शांति समिति की बैठक आयोजित करने, पूजा समितियों के साथ समन्वय स्थापित करने, पुलिस मित्रों एवं विसर्जन स्थलों पर प्रशिक्षित तैराकों की तैनाती तथा संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया।
डीजे के उपयोग पर सख्त रुख अपनाते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार डीजे का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है। अवैध रूप से डीजे के उपयोग या मंगाए जाने की स्थिति में उसे जब्त कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खोरीमहुआ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि पर्व के दौरान सभी थाना क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी तथा सोशल मीडिया पर भी सतत नजर रखी जाएगी ताकि किसी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना फैलने से रोका जा सके।
प्रशासन ने आम नागरिकों, पूजा समितियों एवं युवाओं से अपील की है कि वे सरस्वती पूजा का पर्व शांति, आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाएं तथा प्रशासन व पुलिस को सहयोग प्रदान करें।



