



झांकियां रहेगी विशेष आकर्षण का केन्द्र

डीजे न्यूज, धनबाद: इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों की झांकियां विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगी।
इस बाबत उप विकास आयुक्त सन्नी राज ने सोमवार को डीआरडीए के सभागार में सभी विभागीय पदाधिकारी के साथ विशेष बैठक की।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा तैयार की जा रही झांकी में विभाग से संबंधित राज्य सरकार के उत्कृष्ट संदेश और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी लोगों तक पहुंचनी चाहिए। दर्शकों पर इसका प्रभाव पड़ना चाहिए।
उन्होंने विभाग से संबंधित बैनर, स्लोगन सहित अन्य जानकारी को स्पष्ट एवं आकर्षक रूप से दर्शाने का निर्देश दिया। वहीं कुछ विभागों को लाइव झांकी तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लाइव झांकी से सरकार का संदेश स्पष्ट रूप से लोगों तक सरलता से पहुंचता है।
बैठक के दौरान उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, जनसंपर्क, आपूर्ति, परिवहन, गव्य विकास, पीएचईडी, जेएसएलपीएस, धनबाद नगर निगम, सहकारिता, सामाजिक सुरक्षा, कृषि, खनन, समाज कल्याण सहित अन्य विभागों को उत्कृष्ट संदेश प्रदान करने वाली तथा आकर्षक झांकी निकालने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन दिए।
बैठक में निदेशक डीआरडीबी राजीव रंजन के अलावा सभी विभागीय पदाधिकारी, टाटा स्टील, मैथन पावर लिमिटेड व अन्य उपक्रमों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।



