
















































बकाया वेतन को लेकर तिसरी सीएचसी में आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों ने दिया धरना

डीजे न्यूज, तिसरी(गिरिडीह) : तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सोमवार को आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों ने बकाए वेतन के भुगतान की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। धरना पर बैठे कर्मियों ने आरोप लगाया कि लंबे समय से उन्हें समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिससे उनका आर्थिक संकट गहराता जा रहा है।
स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि किसी का तीन माह तो किसी का आठ माह से वेतन लंबित है। वेतन नहीं मिलने के कारण परिवार के भरण-पोषण, बच्चों की पढ़ाई और दैनिक जरूरतों को पूरा करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मियों ने कहा कि कई बार संबंधित एजेंसी और विभागीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
धरना पर बैठे स्वास्थ्य कर्मियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो वे बाध्य होकर आंदोलन को और तेज करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। धरना में लखन यादव, प्रशांत गुप्ता, अनूप यादव, रीना प्रजापति सहित कई आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे।



