कर्ज की मार ने छीनी दो जिंदगियां, श्रीरामपुर में मां-बेटी के जान देने से गांव में मातम

Advertisements

कर्ज की मार ने छीनी दो जिंदगियां, श्रीरामपुर में मां-बेटी के जान देने से गांव में मातम

डीजे न्यूज, गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में सोमवार को एक बेहद दर्दनाक और हृदय विदारक घटना सामने आई, जहां कथित तौर पर कर्ज के दबाव से परेशान एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

मृतकों की पहचान 35 वर्षीय पुतुल देवी और उनकी 15 वर्षीय बेटी स्नेहा कुमारी के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार पुतुल देवी ने किसी महिला समूह से लगभग पांच लाख रुपये का लोन लिया था, जिसकी जानकारी उन्होंने घर के अन्य सदस्यों को नहीं दी थी। लोन की किस्तों को लेकर लगातार फोन कॉल और वसूली के दबाव के कारण वह मानसिक तनाव में रहती थीं और अक्सर परेशान दिखाई देती थीं।

बताया गया कि सोमवार सुबह जब काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। दरवाजा खोलने पर अंदर का दृश्य देखकर सभी सन्न रह गए। माँ और बेटी दोनों फांसी के फंदे से लटकी हुई थीं। परिजनों व ग्रामीणों ने आनन-फानन में दोनों को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव एवं मुफ्फसिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है और परिजनों से पूछताछ कर सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।

इधर, इस घटना के बाद मृतका के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे श्रीरामपुर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग इस बात को लेकर चर्चा कर रहे हैं कि किस तरह कर्ज और मानसिक दबाव एक परिवार को इस हद तक तोड़ देता है कि मां और बेटी को अपनी जान गंवानी पड़ती है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top