

















































तिसरी में सरस्वती पूजा को लेकर प्रशासन सतर्क, शांति समिति की बैठक में दिए निर्देश

डीजे न्यूज, तिसरी(गिरिडीह) : थाना परिसर में आगामी सरस्वती पूजा को लेकर सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार ने की। बैठक में प्रखंड के सभी पंचायतों में आयोजित होने वाली सरस्वती पूजा एवं प्रतिमा विसर्जन की विस्तृत जानकारी ली गई।
इस दौरान प्रशासन द्वारा संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले स्थलों की पहचान कर वहां विशेष सुरक्षा व्यवस्था रखने का निर्णय लिया गया। थाना प्रभारी रंजय कुमार ने पूजा के दौरान डीजे के उपयोग पर सख्ती बरतने का निर्देश देते हुए कहा कि डीजे कम साउंड में ही बजाया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, प्रतिमा विसर्जन के दौरान पूरी सतर्कता बरतने, समय पर विसर्जन सुनिश्चित करने और किसी भी प्रकार की अफवाह से बचने की अपील की गई। थाना प्रभारी रंजय कुमार ने शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न कराने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं पूजा समिति के सदस्यों से प्रशासन का सहयोग करने की बात कही।
बैठक में तिसरी मुखिया किशोरी साव, पलमरुआ मुखिया प्रतिनिधि सहित विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि, पूजा समिति के सदस्य एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।



