


















































खनन प्रभावित क्षेत्रों के विकास पर मंथन, डीएमएफटी शासी परिषद ने योजनाओं को दी हरी झंडी

डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय सभागार में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) शासी परिषद की बैठक आयोजित की गई, जिसमें डीएमएफटी मद से संचालित विकास योजनाओं की प्रगति, आगामी प्राथमिकताएं तथा संसाधनों के समुचित उपयोग को लेकर व्यापक विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में गिरिडीह लोकसभा सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद, डुमरी विधायक जयराम महतो, जिला बीसूत्री अध्यक्ष संजय सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहे। उपायुक्त रामनिवास यादव ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना (PMKKKY) के उद्देश्यों और डीएमएफटी निधि के महत्व पर प्रकाश डाला।
उप विकास आयुक्त द्वारा ग्राम सभा से पारित एवं जिला स्तरीय प्रबंधकीय समिति से अनुमोदित प्रस्तावों को बिंदुवार प्रस्तुत किया गया। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि, पेयजल, पर्यावरण संरक्षण तथा खनन प्रभावित क्षेत्रों में निवासरत पीवीटीजी परिवारों के आजीविका संवर्द्धन से संबंधित योजनाओं को प्राथमिकता दी गई। इसके अलावा पुल-पुलिया, सड़क, गार्डवाल, स्टेडियम, बस पड़ाव निर्माण एवं चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण जैसे विकास कार्यों पर भी चर्चा की गई।
शासी परिषद ने सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की। बैठक में लंबित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण किए जाएं। साथ ही कार्यकारी एजेंसियों को गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं वित्तीय नियमों के अनुपालन को लेकर सख्त निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने कहा कि डीएमएफटी के सीमित संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग करते हुए खनन प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है, ताकि योजनाओं का लाभ लक्षित वर्ग तक समय पर और प्रभावी ढंग से पहुंच सके।



