

















































कक्षा आठ बोर्ड परीक्षा के आवेदन की तिथि 25 जनवरी तक बढ़ाई जाए : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ

संघ के महासचिव राम मूर्ति ठाकुर ने जैक को सौंपा ज्ञापन
डीजे न्यूज, रांची : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, झारखंड प्रदेश ने कक्षा 8 बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जमा करने की निर्धारित तिथि 25 जनवरी तक बढ़ाने की मांग की है। इस संबंध में संघ की ओर से संघ के महासचिव राम मूर्ति ठाकुर ने झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) रांची के अध्यक्ष एवं सचिव को ज्ञापन सौंपा है।
संघ ने बताया कि जैक द्वारा प्रकाशित विज्ञप्ति के अनुसार कक्षा 8 बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर से 16 जनवरी तक निर्धारित की गई थी लेकिन इस अवधि के दौरान विद्यालयों में शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कारणों से सभी छात्रों का आवेदन पूर्ण रूप से जमा नहीं हो सका।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि 22 दिसंबर 2025 से 23 दिसंबर 2025 तक विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश रहा। इसके बाद 24 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक क्रिसमस एवं शीतकालीन अवकाश के कारण विद्यालय बंद रहे। वहीं 6 जनवरी से 8 जनवरी तक अत्यधिक ठंड के कारण कई जिलों में विद्यालय बंद रखने के आदेश जारी किए गए। इसके अलावा 12 जनवरी से 15 जनवरी तक विभिन्न पर्व-त्योहारों के कारण भी शैक्षणिक कार्य प्रभावित रहा।
संघ ने कहा कि इन परिस्थितियों में शिक्षकों द्वारा छात्रों का ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क भुगतान का कार्य समय पर पूरा नहीं हो सका, जिससे कई छात्र आवेदन से वंचित रह गए हैं। यदि तिथि नहीं बढ़ाई गई तो छात्रों का शैक्षणिक भविष्य प्रभावित हो सकता है।
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने जैक से मांग की है कि कक्षा आठवीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि कम से कम 25 जनवरी तक बढ़ाई जाए, ताकि सभी योग्य छात्र परीक्षा में शामिल हो सकें।



