पीएमश्री विद्यालय के एसएमसी सदस्यों के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

Advertisements

पीएमश्री विद्यालय के एसएमसी सदस्यों के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

 

डीजे न्यूज, धनबाद: मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय धनबाद में पीएमश्री के एसएमसी सदस्यों के लिए उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का आयोजन सोमवार को किया गया। कार्यशाला में 14 पीएमश्री विद्यालयों के अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य चार प्रबंधन समिति सदस्यों ने भाग लिया।  अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आशीष कुमार ने पीएममश्री योजना की संकल्पना पर प्रकाश डाला। जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आयुष कुमार ने कहा कि पीएम श्री विद्यालय अपने प्रखंड के ऐसे विद्यालय हैं जिनका उदाहरण लेकर अन्य विद्यालय सीखेंगे। यह वे विद्यालय हैं जिनके लिए हर गतिविधि के लिए सरकार ने निश्चित कार्यक्रम एवं राशि की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि यदि कार्य करने वाले और राशि के साथ बुलंद इरादे हो तो कोई भी असंभव कार्य संभव हो सकता है। इसके बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम शंभू दत्त मिश्रा सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सीनू मंडल, सोमनाथ प्रसाद एवं  तुषार क्रांति घोष, प्रशिक्षक एसएमसी ने विविध विषयों पर प्रशिक्षणर्थियों को प्रशिक्षण दिया। डॉ मीतू सिन्हा सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी धनबाद, ने कहा कि समाज के सहयोग के बिना विकास संभव नहीं है। इसलिए विद्यालय के विकास के लिए आप सभी का सहयोग आवश्यक है। C3 के प्रतिनिधि शुभम केसरी ने पीएम श्री में एमसी के योगदान से संबंध रखने वाला प्रस्तुतीकरण दिया। अनिमा सिंह जिला जेंडर समन्वयक की कार्यक्रम में उपस्थिति रही।
राष्ट्रगान के साथ प्रशिक्षण की समाप्ति की गई।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top