भू-विवाद को लेकर बलियापुर में पत्रकार के घर पर हमला, रास्ता अवरुद्ध कर बाहर निकलना किया मुश्किल

Advertisements

भू-विवाद को लेकर बलियापुर में पत्रकार के घर पर हमला, रास्ता अवरुद्ध कर बाहर निकलना किया मुश्किल

डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद : बलियापुर क्षेत्र के पत्रकार सुरेंद्र महतो के भीखराजपुर स्थित केंदवाटाड़ आवास पर शुक्रवार की सुबह भू-विवाद को लेकर पड़ोसियों ने हमला कर दिया। आरोप है कि बगल में रहने वाले संतोष महतो, पवन महतो, स्वप्न महतो एवं उनके परिवार की महिला सदस्यों ने पत्रकार के घर के मुख्य द्वार पर मिट्टी, मलबा और झाड़ियां रखकर रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया, जिससे परिवार का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

होली की सुबह बढ़ा विवाद

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को होली के दिन सुरेंद्र महतो के घर की महिलाएं घर के पीछे सफाई कर रही थीं। इसी दौरान बगल के संतोष महतो, पवन महतो, स्वप्न महतो और उनके परिवार की महिलाओं के साथ झाड़ी रखने को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर आरोपितों ने पत्रकार के घर के प्रवेश द्वार को अवरुद्ध कर दिया, जिससे परिवार के लोग घर में ही कैद हो गए।

सूचना के सात घंटे बाद तक नहीं पहुँची पुलिस

घटना की सूचना पत्रकार सुरेंद्र महतो ने बलियापुर थाना को दी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक करीब सात घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुँची थी। रास्ता अवरुद्ध होने के कारण परिवार के लोगों को घर से बाहर निकलने में भारी परेशानी हो रही है।

पहले भी हो चुके हैं हमले

मालूम हो कि भू-विवाद को लेकर पिछले एक महीने में कई बार सुरेंद्र महतो के परिवार पर हमला किया जा चुका है। बार-बार हो रहे हमलों से पत्रकार का परिवार भय के साये में जी रहा है।

मुखिया ने की मामले की जांच की मांग

घटना की जानकारी मिलने पर पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार महतो सहित कई ग्रामीण सुरेंद्र महतो के घर पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया। मुखिया ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई की जाए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो।

परिवार डरा-सहमा, प्रशासन से न्याय की गुहार

लगातार हो रहे हमलों से पत्रकार सुरेंद्र महतो का परिवार बेहद डरा-सहमा है। परिवार ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई कर सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की है। वहीं, घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top