

















































बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आउटसोर्सिंग कर्मियों का कार्य बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी

डीजे न्यूज,बिरनी, गिरिडीह : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी बालाजी डिटेक्टिव फोर्स और शिवजी डिटेक्टिव फोर्स के 68 स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं। यह कार्य बहिष्कार और धरना दूसरे दिन भी जारी है, जिससे अस्पताल में कामकाज ठप पड़ गया है और गंदगी का अंबार लगने लगा है।
धरना के दूसरे दिन रविवार को बिरनी प्रमुख रामु बैठा धरना स्थल पहुंचे और धरनार्थियों से उनकी मांगों के बारे में अवगत हुए। प्रमुख ने सिविल सर्जन और कंपनी के सुपरवाइजर से दूरभाष पर वार्ता कर कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों की वाजिब मांग है, जिसमें तीन माह से मानदेय नहीं मिलना और ईपीएफ का स्लिप नहीं दिया जाना शामिल है। उन्होंने कंपनी से इन मांगों को पूरा करने की मांग की और कहा कि यदि मांगें नहीं पूरी की गईं तो आंदोलन को समर्थन कर उग्र किया जाएगा और कंपनी के खिलाफ न्यायालय में जाएंगे।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साकिब जमाल ने कहा कि 68 स्वास्थ्य कर्मियों की बकाया मानदेय समेत छह सूत्री मांग की अनुसंशा कर वरीय पदाधिकारी को भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी के स्वास्थ्य कर्मियों के कार्यबहिष्कार से अस्पताल पर काफी प्रभाव पड़ा है और किसी तरह अस्पताल को संचालित किया जा रहा है।
धरना पर प्रतिमा कुमारी, संगिता दास, नैनकाजल, तमना खातून, संगिता कुमारी, बसंती कुमारी, नाजला खातून, पंकज शर्मा, नवीन कुमार शर्मा, हरि दास, भुनेश्वर दास, पप्पू रजक, सचिन कुमार, जियाउल अंसारी, अरबिंद कुमार रजक, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे।



