बढ़ती गर्मी के साथ बिजली रानी के नखरे से आम जन हलकान

0
20240424_231851

बढ़ती गर्मी के साथ बिजली रानी के नखरे से आम जन हलकान

 शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लागातर गायब रह रही बिजली

डीजे न्यूज, गिरिडीह : बढ़ती गर्मी के साथ ही बिजली रानी के नखरे से आमजन हलकान है। गांवों की बात छोड़िए, शहरी क्षेत्रों में भी 7-8 घंटे लागातर बिजली नहीं रहना आम बात हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में घंटों बिजली गायब रहती है। इससे आम जन परेशान है। इधर बेंगाबाद-गांडेय में भी बिजली की आंख मिचौली चालू है।

 

लागातर गिर रही है बिजली तार

 

मंगलवार को शहर के भीड़-भाड़ वाला इलाका मुस्लिम बाजार में बिजली का नंगा तार गिरने से एक बड़ा हादसा टल गया। तार गिरने के बाद स्थिति इतनी भयावह हो गयी थी कि वहां जैसे पटाखा फट रहा हो। अफरा-तफरी भी मच गई थी लेकिन इसे संयोग ही कहा जाएगा कोई बड़ी घटना नहीं घटी। ग्रामीण क्षेत्रों में तो बिजली तार गिरना आम बात हो गयी है। पिछले कुछ दिनों पूर्व ही बेंगाबाद बाजार में ग्यारह हजार का तार 440 वाट में गिरने से कई घरों में करंट दौड़ गया था। इससे कई घरों में लगे बिजली उपकरण जल गए थे। इसी तरह की घटना रातडीह गांव में भी घटी थी। पिछले दिनों गांडेय में बिजली तार की चपेट में आने से जानवरों की मौत हो गयी थी।

 

लोगों में पनप रहा आक्रोश, आंदोलन की धमकी

लागातर बिजली कटने से लोगों मे आक्रोश भी पनपने लगा है। गांडेय की पूर्व प्रमुख मनीषा पाण्डेय ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बिजली नहीं रहने से काफी समस्याएं हो रही है। विभाग अविलंब इसमें सुधार करे, नहीं तो आंदोलन होगा। बेंगाबाद जिला परिषद सदस्य प्रमिला देवी ने भी बिजली विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि विभाग गर्मी शुरू होने से पूर्व ही बिजली में सुधार करने की बात कहते हुए लाइन काटता रहा लेकिन गर्मी में भी दिक्कत हो रही है। जिला परिषद की बैठक में मामला उठाया जाएगा। पंसस नीतू कुमारी ने भी बिजली विभाग के इस हरकत पर कड़ा विरोध किया है। कहा है कि विभाग इसमें सुधार करे अन्यथा जनता आंदोलन को बाध्य होगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *