

















































तिसरी में 11 हजार वोल्ट बिजली करंट से मवेशियों की मौत

बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में गुस्सा
डीजे न्यूज, तिसरी(गिरिडीह) : गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी मैदान के समीप नजिम खान के घर के पीछे 11 हजार वोल्ट बिजली करंट की चपेट में आने से दो मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई, वहीं स्थानीय लोगों में विद्युत विभाग के प्रति भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 हजार वोल्ट की बिजली तार में लगे एक्सलेटर का एक टुकड़ा पोल में लगे अर्थिंग तार से टकरा गया, जिससे अर्थिंग तार में भी तेज करंट प्रवाहित होने लगा। इसी दौरान तिसरी निवासी मनोज यादव, पिता यमुना यादव, के दो मवेशी घास चरने के लिए उधर से गुजर रहे थे। जैसे ही दोनों मवेशी करंट प्रवाहित अर्थिंग तार के संपर्क में आए, मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही तिसरी पंचायत के मुखिया किशोरी साव घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग एवं विद्युत विभाग को लिखित शिकायत सौंपते हुए पीड़ित पशुपालक को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते तारों और उपकरणों की जांच व मरम्मत की गई होती, तो इस तरह की घटना से बचा जा सकता था। ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।



