प्रकाश’26: कर्तव्य का 14वां वार्षिकोत्सव आइआइटी-आइएसएम धनबाद में 800 से ज्यादा छात्रों ने लिया हिस्सा

Advertisements

प्रकाश’26: कर्तव्य का 14वां वार्षिकोत्सव आइआइटी-आइएसएम धनबाद में

800 से ज्यादा छात्रों ने लिया हिस्सा

डीजे न्यूज, धनबाद:आइआइटी-आइएसएम धनबाद के पेनमैन ऑडिटोरियम में रविवार को कर्तव्य के 14वें वार्षिकोत्सव ‘प्रकाश’26 का आयोजन किया गया। इस वार्षिक कार्यक्रम में कर्तव्य सेंटरों के साथ-साथ धनबाद के कई प्रमुख स्कूलों के 800 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा और सीखने की क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया।
इस मौके पर बच्चों के लिए कई गतिविधियां रखी गईं, जिनमें साइंस एग्जीबिशन, पोस्टर प्रेजेंटेशन, सिंगिंग, ड्रामा और डांस प्रतियोगिताएं शामिल रहीं। इन आयोजनों का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना और उन्हें मंच प्रदान करना था।
कार्यक्रम में धनबाद नगर आयुक्त आशीष गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। साथ ही सेल के सीजीएम (CCSO) राजीव तिवारी, संस्थान के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा, डिप्टी डायरेक्टर प्रो. धीरज कुमार, संस्थान के शिक्षक, अधिकारी और कर्तव्य के वॉलंटियर्स भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने कर्तव्य की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल समाज में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है। उन्होंने ‘प्रकाश’ को जागरूकता, जिम्मेदारी और बदलाव का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह सिर्फ एक वार्षिक उत्सव नहीं, बल्कि सामाजिक उद्देश्य से जुड़ा कार्यक्रम है। उन्होंने टीम की अनुशासनप्रियता और एकजुटता की भी तारीफ की।
प्रो. मिश्रा ने यह भी कहा कि मुख्य अतिथि आशीष गंगवार पूर्व में आइआइटी दिल्ली के छात्र रहे हैं और बाद में आइएएस बनकर उन्होंने मेहनत और लगन का उदाहरण पेश किया। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि लक्ष्य बड़ा रखें, लेकिन जमीन से जुड़े रहें। साथ ही उन्होंने रामायण जैसे महाकाव्यों से सीख लेते हुए जिम्मेदार इंसान बनने की बात कही।
नगर आयुक्त आशीष गंगवार ने कर्तव्य के प्रयासों को सराहनीय बताया। उन्होंने छात्रों से कहा कि पढ़ाई और सीखने की निरंतरता बनाए रखें और नए आइडिया तथा इनोवेशन पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्लेटफॉर्म बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और आने वाले समय के लिए उन्हें तैयार करते हैं। उन्होंने छात्रों के ओवरऑल डेवलपमेंट, पॉजिटिव वर्क कल्चर और समाज के लिए बेहतर योगदान पर जोर दिया।
सेल के सीजीएम राजीव तिवारी ने कहा कि ‘प्रकाश’26 का हिस्सा बनना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि उनका इस संस्थान से 1995 से जुड़ाव रहा है और कर्तव्य को उन्होंने एक “ड्रीम इनिशिएटिव” बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यों से लोगों के जीवन में खुशी आती है। साथ ही उन्होंने SAIL की CSR गतिविधियों का जिक्र करते हुए स्किल डेवलपमेंट, महिला सशक्तिकरण और सरकार के साथ बेहतर समन्वय पर जोर दिया ताकि अधिक प्रभावी परिणाम हासिल किए जा सकें।
डिप्टी डायरेक्टर प्रो. धीरज कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें संस्थान के पूर्व छात्र और नेतृत्व का हिस्सा होने पर गर्व है। उन्होंने अतिथियों के सहयोग के लिए आभार जताया और कहा कि ‘प्रकाश’ जैसे छात्र-आधारित कार्यक्रम सामाजिक जिम्मेदारी और संस्थान के गौरव को आगे बढ़ाते हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत कर्तव्य परिचय के साथ हुई, इसके बाद अतिथियों का स्वागत एवं दीप प्रज्वलन किया गया। उद्घाटन सत्र में निदेशक द्वारा मुख्य अतिथि का सम्मान, डिप्टी डायरेक्टर द्वारा SAIL का सम्मान, SAIL डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग, स्वागत नृत्य, कर्तव्य डॉक्यूमेंट्री तथा प्रदर्शनी का उद्घाटन भी शामिल है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top