चुनाव कार्य में लापरवाही न बरतें : नमन प्रियेश लकड़ा
चुनाव कार्य में लापरवाही न बरतें : नमन प्रियेश लकड़ा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय में लोकसभा चुनाव एवं गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर गठित किए गए एएमएफ सेल के कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा
ने समीक्षा करते हुए सभी कोषांगों के कार्यों की जानकारी ली। साथ ही प्रतिनियुक्त किए गए पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने कर्तव्यों का जिम्मेवारीपूर्वक निर्वहन करें। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। साथ ही क्लस्टर, मतदान केन्द्रवार मूलभत सुविधाएं (AMF),मतदान केन्द्रवार रूट चार्ट/मैप, वाहनों की उपलब्धता, कम्युनिकेशन प्लान, मतदान कर्मियों की रहने की सुविधा से जुड़े बिन्दुओं की समीक्षा की। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उक्त सभी कोषांगों के संबंधित नोडल ऑफिसर से किए जा रह कार्यों की जानकारी ली। उन्हें बताया कि भारत निर्वाचन आयोग से उनके कोषांग से संबंधित जारी किए गए मैन्युअल को अच्छी तरह से पढ़ लेने एवं कार्यों के दौरान निर्वाचन आयोग से जारी सभी दिशा निर्देशों के अनुपालन करने कहा। उन्होंने सभी अधिकारियों को किसी भी प्रकार की कोई दुविधा होने पर अपने वरीय अधिकारियों के साथ समन्वय करने के उपरांत ही कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि सभी कोषांग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें ताकि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।
इस दौरान उप विकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।