


















































एसजीएम पब्लिक स्कूल के निदेशक का निधन

शोक की लहर
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): एसजीएम पब्लिक स्कूल लालाडीह के निदेशक 61 वर्षीय अजय कुमार सिन्हा उर्फ नेपाल महतो का रविवार को हृदयाघात से निधन हो गया। वह एक साल पूर्व शिक्षक के पद से सेवानिवृत हुए थे। वे बलियापुर के पूर्व मुखिया स्वर्गीय गोकुल चंद्र महतो के पुत्र थे। सामाजिक कार्यों में भी वह बढ़ चढ़कर भाग लिया करते थे। शनिवार की रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई । उन्हें मेंडिकेंट हॉस्पिटल बोकारो ले जाया गया था, जहां उनका निधन हो गया।

उनके निधन का समाचार पाकर पूर्व विधायक आनंद महतो, वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी, भाजपा नेत्री तारा देवी, डॉक्टर निशी महतो, मुखिया गणेश महतो, दिलीप महतो, अनवर अली खान, नलिन महतो, भाजपा नेता घनश्याम ग्रोवर, विश्वजीत मुखर्जी, उप प्रमुख आशा देवी, जिला परिषद सदस्य उषा महतो, लायंस क्लब के गिरधारी लाल अग्रवाल, देवव्रत मुखर्जी आदि उनके आवास पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट किया । सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो, भाजपा नेत्री अल्पना मुखर्जी, बेंगू ठाकुर आदि ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।



