


















































झारखंड की पुरुष एवं महिला टेनिस बॉल क्रिकेट टीम घोषित

36वीं सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने टीम नागपुर रवाना
डीजे न्यूज, धनबाद: आगामी 19 से 22 जनवरी तक नागपुर महाराष्ट्र में आयोजित 36 वीं सीनियर राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट चैम्पियनशिप के लिए झारखंड की पुरुष एवं महिला टेनिस बॉल क्रिकेट टीम क्रमशः मंजर आलम अंसारी ( पश्चिम सिंहभूम ) एवं भुमि कुमारी ( पश्चिम सिंहभूम) के नेतृत्व में घोषित कर दी गई है। टीम आज सुबह चक्रधरपुर से रवाना होगी।
टीम के खिलाड़ी
पुरुष वर्ग – मंजर आलम अंसारी ( कप्तान )
रिषि राज, आदर्श राज, असफाक , जैनुल हक, लक्ष्मण कुमार यादव, नितेश पासवान, ओम मंडल,तनिष ताती, परमेश्वर प्रधान, आदित्य यादव,वैभव प्रधान,फैजान सोहैल अंसारी, मोहम्मद इमैमुल हक,मेहर आलम,
टीम कोच ओवैश अंसारी ।
महिला वर्ग – भुमि कुमारी ( कप्तान ), लक्ष्मी हेंब्रम, अंकिता महतो, पूजा कुमारी, प्रेरणा कुमारी, रोशनी सोरेन, हिरामणी सोय , सुष्मिता पुरकित, अंजलि प्रमाणिक, साहिवी सहदेव, स्वेच्छा सिंह, मलख आलम, मुस्कान, जेबा प्रवीण, टीम कोच सह मैनेजर नेहा नाज।
टीम प्रबंधक ओवैस अंसारी। यह जानकारी झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा ने दी।



