
झामुमो जिला कार्यालय में रंगों की धूम, मंत्री सुदिव्य सोनू ने कार्यकर्ताओं संग खेली होली
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह बस स्टैंड स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) जिला कार्यालय में गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर राज्य के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू भी शामिल हुए और कार्यकर्ताओं के साथ जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया।
समारोह में झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। फगुआ गीतों की धुन पर कार्यकर्ता झूमते नजर आए और रंगों की बौछार से माहौल पूरी तरह होलीमय हो गया।
मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने इस अवसर पर सभी को होली की शुभकामनाएँ दीं और आपसी भाईचारे व सौहार्द को बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा, “होली प्रेम और एकता का पर्व है, इसे मिल-जुलकर मनाना चाहिए।”
समारोह में झामुमो की ओर से विशेष पकवानों की व्यवस्था की गई थी। मौके पर उपस्थित कई कार्यकर्ताओं ने मंत्री के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक केदार हाजरा झामुमो नेता अजीत कुमार पप्पू, अभय सिंह, राॅकी, झामुमो नेत्री प्रमिला मेहरा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाइयाँ दीं और उत्साह के साथ पर्व का आनंद लिया।