Advertisements



















































बाल विवाह मुक्त निर्माण की दिलाई शपथ

डीजे न्यूज, महुदा(धनबाद) : बाल विकास परियोजना बाघमारा द्वारा शनिवार को आँगनबाड़ी केंद्र मंझलाडीह में बाल विवाह मुक्त झारखण्ड पर जगरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंझलाड़ीह के महिला समूह के सदस्यो एवं किशोरियो ने भाग लिया। झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के माला देवी ने कहा की बाल विवाह कानूनन अपराध है। बाल विवाह रोकना हम सबो की जिम्मेवारी है। सेविका पूनम सिंह ने बाल विवाह मुक्त झारखण्ड निर्माण की शपथ दिलाई।
मौके पर ट्रस्ट के कॉर्डिनेटर सह स्वास्थ्य सहिया माला देवी, पोषण सखी, जानकी देवी, मेना देवी, प्रतिमा गोस्वामी ,सुनिति देवी , राखी देवी , लखी देवी , नंदनी कुमारी , बंदना कुमारी , नीलम कुमारी , माही कुमारी , संजना कुमारी , बैशाली कुमारी ,मिस्टी कुमारी , लक्ष्मी कुमारी आदि उपस्थित थी ।



