Advertisements



















































खेलायचंडी मेला में पूजन को जुटे भक्त

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): पहाड़पुर पहाड़ी के तलहटी पर शनिवार को आयोजित खेलायचंडी मेला में पूजा अर्चना हेतु लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मेला स्थल के बगल स्थित तालाब में मिट्टी फेंकने के लिए सुबह से ही लोग जुटने लगे। पूजा अर्चना के साथ लोगों ने तालाब में मिट्टी फेंका। लोगों में मान्यता है कि मिट्टी फेंकने से मनोकामना पूर्ण होती है। मेले में आयोजित नटवा नाच आकर्षण का केंद्र बना रहा। सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो, भाजपा नेत्री तारा देवी समेत सैकड़ो लोगों ने पूजन में भाग लिया। विधायक ने नटवा नाच का आनंद उठाया। पूजा एवं मेला कार्यक्रम को संपन्न कराने में गांव के नवयुवकों एवं पूजा कमेटी के सदस्यों का योगदान रहा।



