जरासंघ चौक के पास अज्ञात बाइक की टक्कर से व्यक्ति की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Advertisements

जरासंघ चौक के पास अज्ञात बाइक की टक्कर से व्यक्ति की मौत, परिवार में मचा कोहराम

डीजे न्यूज, गिरिडीह:

नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जरासंघ चौक के समीप गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी 46 वर्षीय मुकेश बर्मन उर्फ गुडडू बर्मन के रूप में की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश बर्मन किसी आवश्यक कार्य से टोटो के माध्यम से गिरिडीह आए थे। वापस लौटने के क्रम में जरासंघ चौक के पास वे टोटो से उतरकर सड़क किनारे शौच के लिए गए थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक अज्ञात बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बाइक सवार मौके से फरार हो गया।

हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में पड़े मुकेश बर्मन को तुरंत सदर अस्पताल गिरिडीह पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और मौत की खबर सुनते ही उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

परिजनों ने बताया कि मुकेश बर्मन परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इसी क्रम में चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राहुल बर्मन भी सदर अस्पताल पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।

सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की। पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top