


















































टीआरवाई वेलफेयर हॉस्पिटल ने एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल में लगाया शिविर, 255 छात्रों की चिकित्सीय जांच

चिकित्सकों ने संतुलित आहार, ठंड से बचाव तथा दैनिक जीवन में स्वस्थ आदतें अपनाने के लिए छात्रों को किया प्रेरित

डीजे न्यूज, रांची : टीआरवाई वेलफेयर हॉस्पिटल, टिगरा (रांची) की ओर से एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल, बेरो (रांची) में निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 255 छात्रों ने भाग लिया। शिविर के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने छात्रों की सामान्य स्वास्थ्य जांच की और ठंड के मौसम में स्वास्थ्य को कैसे सुरक्षित रखा जाए, इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी।

स्वास्थ्य जांच के दौरान अधिकांश छात्रों में त्वचा संबंधी रोग पाए गए, जिसके लिए उन्हें निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गईं तथा आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श भी दिया गया। चिकित्सा टीम ने छात्रों को स्वच्छता बनाए रखने, नियमित साफ-सफाई एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का महत्व भी समझाया।
चिकित्सकों ने छात्रों को संतुलित आहार, ठंड से बचाव तथा दैनिक जीवन में स्वस्थ आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया। शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्रों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना था।

इस स्वास्थ्य शिविर से छात्रों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने के साथ-साथ आवश्यक चिकित्सा सेवाएं प्राप्त करने में काफी मदद मिली।



