किसानों की जमीन और हक के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं : बाबूलाल 

Advertisements

किसानों की जमीन और हक के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं : बाबूलाल 

किसानों की जमीन पर वृक्षारोपण का ग्रामीणों ने किया विरोध, बाबूलाल मरांडी ने प्रशासन को दी चेतावनी

डीजे न्यूज, तिसरी (गिरिडीह) : तिसरी प्रखंड के गुमगी पंचायत अंतर्गत राउतडीह टोला में शुक्रवार को वन विभाग की कार्रवाई के खिलाफ ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण ग्राम सभा आयोजित की गई। सभा में झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी, ग्रामीण जिला अध्यक्ष महेंद्र वर्मा एवं पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक उपाध्याय विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों के साथ पैदल भ्रमण कर विवादित जमीन का स्थल निरीक्षण किया।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिस जमीन पर वे वर्षों से खेती कर जीवन-यापन कर रहे हैं, उसी जमीन को वन विभाग द्वारा घेराबंदी कर वृक्षारोपण किया जा रहा है। इससे किसानों की आजीविका पर सीधा संकट उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों ने एक स्वर में इस कार्रवाई को अव्यवहारिक और अन्यायपूर्ण बताया।

सभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि किसानों की जमीन और हक के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि बंदोबस्त वाली जमीन पर रोक-टोक न्यायसंगत नहीं है। मरांडी ने मौके पर ही डीएफओ मनीष तिवारी से बात कर पूरे मामले को राज्य सरकार के समक्ष रखने का निर्देश दिया।

बताया गया कि गुमगी पंचायत के लेवड़िया मौजा में लगभग 200 एकड़ भूमि पर घेराबंदी कर वृक्षारोपण का कार्य चल रहा है। जिला परिषद सदस्य रामकुमार राउत ने कहा कि यदि इस जमीन से ग्रामीणों को बेदखल किया गया तो सैकड़ों परिवारों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी।

ग्राम सभा में गुमगी मुखिया प्रतिनिधि महेश राउत, तिसरी मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा, नागो यादव, राजू विश्वकर्मा, अनिल साव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे और सभी ने एकजुट होकर किसानों के हक की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top