गांवों में सरकारी सुविधाएं पहुंचा लोगों को मुख्यधारा से भटकने से रोकना लक्ष्य : राजेश सिंह

Advertisements

 

 

गांवों में सरकारी सुविधाएं पहुंचा लोगों को मुख्यधारा से भटकने से रोकना लक्ष्य : राजेश सिंह

सीआरपीएफ ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में घरेलू सामान, खेलकूद सामग्री और शिक्षण सामग्री का किया वितरण

डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : सीआरपीएफ 154वीं बटालियन द्वारा बुधवार को खुखरा थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव बासोटांड में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ 154 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी राजेश कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान बासोटांड, मंझलीडीह, बखराबारी सहित अन्य गांवों के लोगों के बीच घरेलू सामान, खेलकूद सामग्री और शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया।

बता दें कि सीआरपीएफ 154वीं बटालियन नक्सल प्रभावित एवं सुदूरवर्ती इलाकों में समय-समय पर सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन करती रहती है। इसी सप्ताह सीआरपीएफ ने नक्सल प्रभावित गांव चतरो में भी ऐसा ही कार्यक्रम आयोजित किया था।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीआरपीएफ 154 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि सीआरपीएफ हमेशा जनता की सेवा के लिए तत्पर है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी आवश्यकता या परेशानी में वे बेझिझक संपर्क करें।

उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच बेहतर संबंध बनाना है। प्रशासन का प्रयास है कि गांवों में सरकारी सुविधाएं पहुंचे और कोई भी व्यक्ति मुख्यधारा से भटकने न पाए।

स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और सीआरपीएफ के प्रति आभार जताया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top