आदिवासी अधिकार मंच करेगा झारखंड बंद का समर्थन

Advertisements

आदिवासी अधिकार मंच करेगा झारखंड बंद का समर्थन

डीजे न्यूज, धनबाद: सीएनटी एक्ट व एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ तथा रांची नगर मास्टर प्लान जैसी विभिन्न जनमुद्दों को लेकर संघर्ष के साथी रहे ए देल संगा पड़हा के पड़हा राजा सोमा मुंडा के मुख्य हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा 17 जनवरी को झारखंड बंद की घोषणा की गई है। इस बंदी का आदिवासी अधिकार मंच ने समर्थन किया है। मंच के अध्यक्ष प्रफुल्ल लिंडा तथा राज्य संयोजक
सुखनाथ लोहरा ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि
इस बंद के माध्यम से आदिवासी अधिकार मंच, झारखंड हमारे संगठन के बड़े नेता शहीद सुभाष मुंडा के मुख्य शूटरों को भी अविलंब गिरफ्तार करने की मांग उठाएगी। उक्त दोनों नेताओं की हत्या से आदिवासी समाज और जनपक्षीय राजनीति को भारी क्षति हुई है। उन्होंने आदिवासी जनता सहित आम जनता से झारखंड बंद को सफल बनाने की अपील की है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top