


















































मां षष्ठी की वार्षिक पूजनोत्सव में उमड़ी भीड़

बच्चों का कराया अन्नप्राशन संस्कार
डीजे न्यूज, राजगंज(धनबाद): राजगंज के बरवाडीह में शुक्रवार को माँ षष्ठी की वार्षिक पूजा सह मेला का आयोजन किया गया।
लया परमेश्वर महतो ने पूजन संपन्न कराया। सोलह आना पूजा के उपरांत आस-पास के गाँवों के सैकड़ों बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया गया। श्रद्धालुओं ने सभी प्रकार के विघ्न-बाधाओं से रक्षा हेतु माँ षष्ठी से मन्नतें माँगीं और मनोकामना पूर्ण होने पर मिट्टी के घोड़े अर्पित किए।
इस अवसर पर आठ प्रकार के अन्न—चावल, मूंग, मकई, चना, अरहर, मटर, कुरथी, सीम, बदाम तथा खापैरपीठा आदि से अष्टकोलाई भोग लगाया गया। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत झूमर नाच एवं नटुआ नाच का आयोजन किया गया। शंकर महतो, जयलाल महतो तथा बरवाडीह के शम्भू महतो की टीम ने आकर्षक प्रस्तुति दी।
मेले में मनिहारी, चाट-चौमिन, खिलौने, गुब्बारे, झालमुढ़ी, छोले-भटूरे आदि के कई स्टॉल लगाए गए, जहाँ लोगों की खूब भीड़ देखी गई। मौके पर शंकर किशोर महतो, नुनाराम महतो, गौतम महतो, सुनील, बिकेस, सुभाष, रामू, सुरेश, सुरेन्द्र, अजित सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।



