


















































दिल्ली में बलियापुर के रोहन ने दिखाई प्रतिभा

विकसित भारत यंग लीडर्स कार्यक्रम में भाग लेकर बढ़ाया मान
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग कार्यक्रम में बलियापुर के रोहन राज ने विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में भाग लिया। केंद्र सरकार के युवा कार्य एवं खेल विभाग के तत्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन 9 से 12 जनवरी तक किया गया था। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लेकर रोहण राज ने बलियापुर का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से चयनित युवा नेतृत्व ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे।
छात्र रोहण राज बलियापुर निवासी संजय शंकर प्रसाद एवं माता अनीता देवी के पुत्र हैं। फिलहाल वह गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग का छात्र हैं। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में उनके भाग लेने से बलियापुर के लोगों में हर्ष है। इसके लिए उन्हें लोगों द्वारा लगातार बधाइयां दी जा रही है।



