सम्मेद शिखरजी मधुबन में उमड़ा आस्था का सैलाब

Advertisements

सम्मेद शिखरजी मधुबन में उमड़ा आस्था का सैलाब

खिचड़ी मेला में एक लाख से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने की पारसनाथ पर्वत की पैदल चढ़ाई 

कड़कड़ाती ठंड में पारसनाथ पर्वत पर चढ़ते रहे श्रद्धालु

राजीव पांडेय, पारसनाथ, गिरिडीह : 

गुरुवार को खिचड़ी मेला के अवसर पर मधुबन में आस्था का सैलाब देखने को मिला। कड़कड़ाती ठंड में भी एक लाख से अधिक की संख्या में श्रद्धालुओं ने पारसनाथ पर्वत की यात्रा की।

मधुबन के मेला मैदान मेलार्थियों से खचाखच देखा गया।

वहीं अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी, अंचलाधिकारी पीरटांड़ व थाना प्रभारी मधुबन संजय यादव पुलिस बल के साथ मेला का निरीक्षण में लगे रहे।

ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर मेला में उमड़े जन सैलाब में कहीं कोई भगदड़ न हो इसका खास ख्याल मेला आयोजन समिति द्वारा रखा जा रहा था। वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था मेला समिति द्वारा व्यवस्थित किया गया था।

पारसनाथ मकर संक्रांति मेला समिति द्वारा आयोजित इस मेले में मेलार्थियों की सुविधा के ख्याल से मधुबन प्रवेश से पूर्व ही वाहनों की विधिवत पार्किंग की सुविधा की गई थी। इस वजह से मधुबन मेला मैदान से पारसनाथ पर्वत तक मेलार्थियों को आने जाने में सुविधा बनी रही।

मेला मैदान के कार्यालय में बैठे मेला समिति के सदस्यों द्वारा किसी भी तरह की स्थिति में माइक द्वारा लगातार अनाउंस करते हुए हिदायत दी जा रही थी।

अपने परिजनों से बिछड़े बच्चों व महिलाओं को तुरंत अनाउंस कर परिजनों से मिलाया जा रहा था।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top