


















































गौ भक्तों ने किया तुलादान

डीजे न्यूज, धनबाद: बस्ताकोला और भवनकारा गोशाला में तुलादान कार्यक्रम में गुरुवार को महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने अपने वजन के बराबर गुड़, चोकर, मूंग कुटा और हरा चारा गौशालाओं को दान किया।
गो-भक्तों का मानना है कि गौ माता से प्रेम करने वाला व्यक्ति सदा सुखी रहता है तथा उसका घर-परिवार खुशहाल बना रहता है।
भक्तों ने गौशाला परिसर में लाचार और बीमार गोवंश की सेवा भी की। पंडित मुन्नालाल दुबे ने गो-भक्तों को विधि-विधान से पूजन कराया और तुलादान संपन्न कराया।
इस अवसर पर डॉ. ओपी अग्रवाल ने बस्ताकोला गोशाला में एक नया शेड (संरचना) बनवाया, जिसका उद्घाटन उन्होंने स्वयं किया।
गौशाला कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में सचिव मनोज अग्रवाल, मुरलीधर पोद्दार, द्वारका प्रसाद गोयनका, रामप्रसाद कटेसरिया, रमेश रिटोलिया, जगदीश तुलस्यान, सत्यनारायण भोजगढ़िया, अनिल खेमका, अशोक सराफ, हरिराम गुप्ता, शारदानंद सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, पवन मित्तल, संदीप सांवरिया, महेंद्र झुनझुनवाला, प्रकाश शर्मा, निशांत गोयनका, अनिल खरकिया, प्रबंधक दीपक सिंह, गोपाल चंद्र मिश्रा सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।



