मां लतोड़ी की पूजन को उमड़ी भीड़

Advertisements

मां लतोड़ी की पूजन को उमड़ी भीड़

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बाघमारा पंचायत स्थित आमटाड गांव में गुरुवार को अखान पर्व के मौके पर पारंपरिक लतोड़ी मेला का आयोजन किया गया। मां लतोड़ी की पूजा अर्चना हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सैकड़ो श्रद्धालु पूजा स्थल के नजदीक स्थित जलाशय से स्नान कर दंडवत मुद्रा में पूजा स्थल पर पहुंचे और पूजा अर्चना की। गांव के लया दासु राय, भीम राय एवं शिबू राय ने पारंपरिक विधि विधान के साथ पूजा संपन्न कराया। प्रखंड उप प्रमुख आशा देवी समेत सैकड़ों लोगों ने पूजा अर्चना में भाग लिया। मेले में आयोजित नटवा नाच कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र बना रहा।पूजा स्थल पर कबूतर, बकरा एवं मुर्गा की बलि दी गई। पूजा कार्यक्रम को संपन्न कराने में गांव के नवयुवकों का योगदान रहा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top