निवर्तमान पार्षद ने भेलाटांड़ बस्ती में बांटे कंबल

Advertisements

निवर्तमान पार्षद ने भेलाटांड़ बस्ती में बांटे कंबल पार्षद ने भेलाटांड़ बस्ती में बांटे कंबल

डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): घर-घर कंबल वितरण के तहत गुरुवार को निवर्तमान पार्षद धर्मेंद्र महतो भेलाटांड़ ऊपर बस्ती पहुंचे। उन्होंने यहां के जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया। उन्होंने कहा कि समाज के प्रति वह हमेशा से समर्पित है। जनहित से जुड़े समस्याओं के निराकरण को हमेशा तत्पर रहा। इस ठिठुरते ठंड में कोई भी बुजुर्ग और असहाय व्यक्ति को कंबल से वंचित नहीं रहने देंगे। मालूम हो कि बीते चार दिनों से वार्ड छह के विभिन्न टोला-मोहल्ला के जरूरतमंदों के घर जाकर निवर्तमान पार्षद  कंबल वितरण कर रहे हैं।  मौके पर सोनू सिंह, रमेश महतो, बबलू महतो, झगरू महतो, सृष्टिधर महतो आदि मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top