मार्क्सवादी चिंतक एके राय की जीवनी पर आधारित पत्रिका “नई राह” का होगा विमोचन बलियापुर में प्रबुद्धजनों की हुई बैठक में लिया गया निर्णय

Advertisements

मार्क्सवादी चिंतक एके राय की जीवनी पर आधारित पत्रिका “नई राह” का होगा विमोचन

बलियापुर में प्रबुद्धजनों की हुई बैठक में लिया गया निर्णय

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):बलियापुर क्षेत्र के प्रबुद्धजनों की बैठक गुरुवार को बड़ादहा गांव में पूर्व विधायक आनंद महतो की  अध्यक्षता में हुई। बैठक में धनबाद के पूर्व सांसद व मार्क्सवादी चिंतक स्वर्गीय एके राय के विचार एवं आदर्श के प्रचार प्रसार हेतु विचार विमर्श किया गया। इसके लिए ‘नई राह’ नामक 6 माही पत्रिका प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया। पत्रिका का संपादकीय कार्यालय बलियापुर स्थित केंदवाटाड में होगी। बैठक में पत्रिका के संचालन हेतु कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसके संरक्षक पूर्व विधायक आनंद महतो होंगे। वहीं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में पत्रकार नारायण चंद्र मंडल, बीबीएम कॉलेज के संस्थापक प्राचार्य डॉक्टर सिद्धार्थ बंदोपाध्याय, हिमांशु मंडल, सिद्धार्थ राय, सम्राट चौधरी, आनंद महिपाल, प्रसन्न दासगुप्ता, प्रोफेसर वरुण कुमार सरकार, सुनील कुमार महतो आदि होंगे।

बांग्ला पुस्तक का विमोचन

बैठक के दौरान प्रोफेसर सुकुमार महंत द्वारा लिखित बांग्ला पुस्तक ‘अवतारेर दरबारे’ का विमोचन पूर्व विधायक आनंद महतो ने किया। पूर्व विधायक प्रोफेसर को शाल ओढ़ाकर एवं कलम प्रदान कर सम्मानित किया। मालूम हो कि प्रो. सुकुमार द्वारा बांग्ला व अंग्रेजी में लिखित कई पुस्तक देश-विदेश के पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुका है।
मौके पर साधन चटर्जी, वमेश महतो, पतित पावन माजी, गौतम गोस्वामी, बीके महतो, एचसी मंडल, कल्याण कुमार घोष आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top