सीसीएल के 12 अवैध खंतों पर पुलिस ने चलाया बुलडोजर 

Advertisements

सीसीएल के 12 अवैध खंतों पर पुलिस ने चलाया बुलडोजर 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : कोयला इंडिया लिमिटेड (सीसीएल) के ओपन कास्ट खनन क्षेत्रों में अवैध खनन की कमर तोड़ने के लिए पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। मुफस्सिल थाना पुलिस ने 12 अवैध खनन खंतों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया, जिससे क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगाम लग गई है।

यह कार्रवाई मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के नेतृत्व में की गई। टीम में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) संजय कुमार, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) राहुल रंजन सिंह, एएसआई सुबोध कुमार दास सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे। सूत्रों के अनुसार, सतिघाट क्षेत्र में 9 अवैध खंते सक्रिय थे, जबकि अन्य खनन क्षेत्रों में 3 और खंते चल रहे थे। पुलिस ने इन सभी को बुलडोजर से पूरी तरह जमींदोज कर दिया।

अवैध खनन से न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान हो रहा था, बल्कि इलाके में दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ रहा था। कार्रवाई के दौरान कोई गिरफ्तारी नहीं हुई, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी जारी की है कि अवैध खनन करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी। मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया, “सीसीएल क्षेत्रों में अवैध खनन पर्यावरण और सुरक्षा के लिए खतरा है। हम ऐसी कार्रवाइयों को जारी रखेंगे।” कार्रवाई के बाद क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और सतत निगरानी के निर्देश जारी किए गए हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top