

















































गिरिडीह से पटना व हावड़ा के लिए सीधी ट्रेन की मांग पर रेलवे ने बढ़ाया कदम

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह से पटना एवं हावड़ा के लिए सीधी रेल सेवा शुरू करने की मांग पर अब रेलवे स्तर से कार्रवाई शुरू हो गई है। दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक कार्यालय, कोलकाता ने इस संबंध में रांची मंडल को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
यह मांग सदस्य डीआरयूसीसी, रांची मंडल एवं एफआईसीसीआई प्रतिनिधि संजय अग्रवाल द्वारा रखी गई थी। मांग में गिरिडीह–पटना मार्ग पर संचालित बंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव तथा बनारस से देवघर के बीच प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन के रूट में गिरिडीह को शामिल करने का आग्रह किया गया है।
दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय ने स्पष्ट किया है कि गिरिडीह–पटना रेल मार्ग उत्तर रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे एवं पूर्व रेलवे के अधीन आता है, जबकि बनारस–देवघर रेल मार्ग उत्तर रेलवे, पूर्व रेलवे एवं पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित है। इस विषय में रेलवे बोर्ड एवं संबंधित जोनों को 30 दिसंबर 2025 को ही सूचना भेज दी गई है।
इधर, रांची मंडल दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से 12 जनवरी को जारी पत्र में बताया गया कि महाप्रबंधक कार्यालय, कोलकाता से प्राप्त निर्देशों के आलोक में मामले से जुड़ी पूरी जानकारी सदस्य–डीआरयूसीसी को अवगत करा दी गई है। रेलवे मुख्यालय द्वारा मामले में संज्ञान लिए जाने के बाद गिरिडीह के लोगों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही शहर को पटना और हावड़ा जैसे बड़े शहरों से बेहतर रेल कनेक्टिविटी मिल सकेगी, जिससे व्यापार, रोजगार और यात्री सुविधाओं में वृद्धि होगी।



