मतदान केंद्रों में न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं करें मुहैया : नमन प्रियेश लकड़ा

0

मतदान केंद्रों में न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं करें मुहैया : नमन प्रियेश लकड़ा 

उपायुक्त ने डुमरी के मतदान केंद्रों का किया मुआयना, सुविधाओं का लिया जायजा

डीजे न्यूज, गिरिडीह : लोकसभा आम चुनाव को नजर में रखते हुए मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाओं को बहाल करने के उद्देश्य से रविवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने 33 डुमरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं (एएमएफ) का व्यापक प्रचार – प्रसार करने को कहा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का मतदान दिवस के दिन टर्न आउट हो। मतदान केंद्रों पर आयोग द्वारा क्या क्या व्यवस्था किया गया है, इसकी जानकारी मतदाताओं को होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने से चुनावी प्रक्रिया को सुगम बनाया जा सकेगा। दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए की जाने वाली गतिविधियों यथा मतदान दिवस पर परिवहन की सुविधा, मतदान केन्द्रों की संरचना, मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर, चेयर की व्यवस्था, वोलेंटियर का सहयोग लेने, चिकित्सा किट की उपलब्धता, प्रकाश व्यवस्था, गर्मी के मद्देनजर पंखा, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय सहित अन्य आवश्यक बुनियादी सुविधा होने से मतदान केंद्र पर आने वाले मतदाता बेहतर महसूस कर सकेंगे। उपायुक्त ने भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों के तहत किये जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की सूक्ष्मता से जानकारी ली। साथ ही मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। भ्रमण के दौरान डुमरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले विभिन्न मतदान केन्द्रों यथा मध्य विद्यालय चैनपुर, कलहवार सरकारी डिग्री कॉलेज, (पुलिस क्लस्टर), जगरनाथ महतो पुलिस क्लस्टर, CAPF, मध्य विद्यालय चलमो समेत अन्य मतदान केंद्रों के मतदान कक्ष में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। वहीं मतदान कक्ष में पंखा को ठीक कराने, मतदान केन्द्रों पर मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट की व्यवस्था रखने, रैंप को दुरुस्त करने का निदेश दिया। इसके अलावा उन्होंने पुरूष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था करते हुए क्रियाशील बनाने एवं रनिंग वाटर की व्यवस्था एवं ब्लीचिंग पाउडर डालकर शौचालय को स्वच्छ रखने, शौचालय जाने वाले रास्तों के लिए साइनेज लगाने संबंधी निर्देश दिया।

लोकसभा चुनाव के निमित्त उपायुक्त एवं अनुमंडल अधिकारी तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मतदान केंद्र एवं केंद्रीय पुलिस बल के अकोमोडेशन क्लस्टर का भौतिक निरीक्षण किया।

मध्य विद्यालय चैनपुर जहां तीन पोलिंग स्टेशन है में मतदान कर्मियों के रुकने की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध पाई गई l 24 एवं 25 मई को स्थानीय रसोईया को भुगतान के आधार पर मतदान कर्मियों को भोजन उपलब्ध कराने तथा बीएलओ को पानी का जार की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। विद्यालय को प्रॉपर साइनेज तथा पानी को स्टोर करके रखना इत्यादि का निर्देश दिया गया एवं एक रैंप के ढलान को ठीक करने का निर्देश दिया गया साथ ही साथ पंखा एवं बल्ब इत्यादि ठीक करने का निर्देश दिया गया।

डिग्री कॉलेज में इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट के कार्यपालक अभियंता से समन्वय स्थापित करते हुए ट्रांसफार्मर सब विद्युत संयोजन करने का निर्देश दिया गया।

जगन्नाथ महतो इंटर कॉलेज डुमरी में मोटर का रिपेयरिंग का निर्देश दिया गया। phed डिपार्टमेंट के जूनियर इंजीनियर द्वारा बताया गया कि wtp माध्यम से पानी का कनेक्शन दे दिया जाएगा।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, डुमरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, डुमरी, एपीओ, समग्र शिक्षा अभियान समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *