मधुबन में मकर संक्रांति मेला का भव्य उदघाटन, गुरुवार को एक लाख से अधिक पर्यटकों का होगा जुटान

Advertisements

मधुबन में मकर संक्रांति मेला का भव्य उदघाटन, गुरुवार को एक लाख से अधिक पर्यटकों का होगा जुटान

प्रशासन ने किया सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध, पार्किंग की व्यवस्था

डीजे न्यूज, पारसनाथ(गिरिडीह) : मधुबन में मकर संक्रांति मेला का भव्य उद्घाटन मंगलवार को बड़े ही धूमधाम से किया गया। मेला उद्घाटन के मौके पर डुमरी विधायक जयराम महतो मुख्य रूप से पहुंचे थे। झामुमो के जिला अध्यक्ष संजय सिंह व आजसू की डुमरी विधानसभा की नेता यशोदा देवी ने मेला का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दूसरे ही दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु मधुबन पहुंच कर पारसनाथ पर्वत की यात्रा करते हुए मेला का आनंद उठाया।

15 जनवरी मकर संक्रांति को यहां होने वाली एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ को देखते हुए मेले में सुरक्षा का पुख्ता का इंतजाम किया गया है। मेला आयोजन समिति पारसनाथ मकर संक्रांति मेला समिति के पदाधिकारियों द्वारा मेला परिसर की व्यवस्था को लेकर पर्वत की तलहटी से मेला मैदान तक अनाउंसमेंट किये जा रहे हैं। वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। मेले में किसी तरह की श्रद्धालुओं को परेशानी न हो उसके लिए मेला समिति के कार्यालय में श्रद्धालुओं की समस्याओं का निदान हेतु व्यवस्था की गई। इधर मेला में आकर्षक झूले लग गए हैं। तरह-तरह के पकवान बनकर दुकानों में सज चुके हैं।

ठंड को देखते हुए समिति द्वारा मेला परिसर में अलाव की व्यवस्था की गई है। एसडीओ संतोष गुप्ता, बीडीओ मनोज कुमार मरांडी, अंचलाधिकारी ऋषिकेश मरांडी मेले का लगातार निरीक्षण करअपनी नजर बनाए हुए हैं।

मधुबन थाना प्रभारी संजय कुमार यादव पुलिस बल के साथ मेला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी का जायजा ले चुके हैं। ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर पर्वत आवागमन में भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था सभी मे पुलिसबल की की तैनाती की गई है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top