धनबाद की खबरें:-

Advertisements

धनबाद की खबरें:-

सरकारी वाहन चालकों के नेत्रों की हुई जांच

डीजे न्यूज, धनबाद: सदर अस्पताल में बुधवार को 20 सरकारी वाहन चालकों के नेत्रों की जांच की गई। चार दिनों में 55 चालकों के नेत्रों की जांच की गई।

जांच के बाद जिन चालकों की आंखें कमजोर होगी उन्हें आवश्यकता के अनुसार निःशुल्क चश्मा देने के लिए सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया है।
—————————-
पंचकर्मा भवन के पास पक्की दीवार का निर्माण पूरा

धनबाद: सदर अस्पताल परिसर में नवनिर्मित पंचकर्मा भवन के पास पक्की दीवार का निर्माण बुधवार को पूरा हो गया। बीते शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बारंगे ने सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा और सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार प्रसाद के साथ पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की भूमि, सीमाओं और निर्माण से जुड़े विभिन्न पहलुओं की गहन समीक्षा की गई थी।

इस क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी ने अस्पताल की जमीन को सुरक्षित करने के लिए सदर अस्पताल के पीछे स्थित जमीन की विधिवत मापी कराकर शीघ्र चहारदीवारी निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया था। तत्पश्चात निर्माण कार्य शुरू किया गया।
बता दें कि सदर अस्पताल परिसर में भविष्य में मेडिकल कॉलेज के लिए भवन का निर्माण प्रस्तावित है। मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए पर्याप्त भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करना आवश्यक है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top