


















































राजगंज में टुसुमणि विदाई सह महोत्सव का आयोजन

टुसू गीत प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
डीजे न्यूज, राजगंज(धनबाद): टुसुमणि अखाड़ा, राजगंज की ओर से कारीटांड में बिनोद ग्राम विकास केन्द्र के तत्वावधान में टुसुमणि विदाई सह महोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। महोत्सव में 25 चौड़ल एवं टुसु गीत प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मालती कुमारी ग्रुप, बरवाडीह ने प्राप्त किया, जबकि द्वितीय नेहा कुमारी ग्रुप, दलदली एवं तृतीय स्थान पर नंदनी कुमारी ग्रुप, कदमटांड़ रहे।
वरिष्ठ अधिवक्ता राहुल कुमार महतो एवं मुखिया मनसा राम मुर्मू ने विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि देकर सम्मानित किया।
मौके पर धनंजय महतो (पंसस), प्रमोद चौरसिया, नुनाराम महतो, हीरालाल महतो, शिवशंकर शर्मा, कौशल्या देवी, संजना देवी, पूनम देवी, सावित्री कर्मकार, जयलाल महतो, मुरलीधर महतो, रामचंद्र महतो, अयोध्या प्रसाद महतो, रवि कुमार निषाद, रंजीत कुमार, माथुर मंडल, शंकर महतो, बसंत महतो, भरत महतो आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शंकर किशोर महतो ने की। संचालन जितेन्द्र नाथ महतो कर रहे थे।



