


















































श्रद्धालुओं ने दामोदर नदी के पानी में किया पवित्र स्नान

डीजे न्यूज, महुदा(धनबाद) : मकर संक्रांति के अवसर पर पवित्र स्नान करने श्रद्धालुओं की भीड़ तेलमोच्चो स्थित दामोदर नदी तट पर जुटी। श्रद्धालुओं ने आस्था की डूबकी लगाई और नदी किनारे स्थित नागेश्वर धाम शिव शक्ति मंदिर में पूजा अर्चना किया।
नदी किनारे और आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बाघमारा सीओ गिरजानंद किस्कू दामोदर नदी में सुरक्षा का जायजा लेते देखे गए। महुदा पुलिस जगह-जगह तैनात थी।
मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह , जिला परिषद सदस्य आशा देवी , पूर्व जिला परिषद सदस्य सुभाष राय , महुदा थाना प्रभारी ललित रंजन भगत ,मुखिया प्रतिनिधि शिबु महतो , मुखिया प्रतिनिधि रामेश्वर महतो , मेला कमिटी के अध्यक्ष कौशल किशोर महतो , अधिवक्ता सुखदेव महतो , दीपक कुमार महतो , कृष्णा प्रसाद महतो, राजीव सिंह , सुषमा देवी , राजु महतो , मानस मोहन सिंह आदि मौजूद थे ।



