Advertisements



















































शिक्षित समाज के निर्माण पर दिया जोर

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): अखिल भारतीय भुईयां समाज युवा मंच के तत्वावधान में बुधवार को बेलगड़िया कॉलोनी में संकल्प सभा का आयोजन किया गया। समाज के लोगों ने माउंटेन मैन बाबा दशरथ मांझी की जयंती पर श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया। उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया गया। वक्ताओं ने समाज के विकास के लिए लोगों को संगठित तथा शिक्षित बनने पर जोर दिया। सभा में रवींद्र प्रसाद, मोहन भुईयां, विजेंद्र भुईयां, कल्लू भुईयां, रामनाथ भुईयां, रमेश भुईयां, रविंदर भुईयां, प्रकाश भुईयां, मनोज भुईयां, करण भुईयां, जागो भुईयां, दीपक भुईयां, लकी कुमार, आनंद कुमार , मोनू भुईयां, रवि भुईयां, गीता देवी, बिंदी देवी, ज्योति देवी, दीपाली देवी, तीतर देवी, संजय भुईयां आदि थे।



