Advertisements



















































विधायक रागिनी की बेटी ने चूड़ा गुड़ व कंबल का किया वितरण

डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): बढ़ती कड़ाके की ठंड को देखते हुए मंगलवार को झरिया विधायक रागिनी सिंह की बड़ी बेटी शताक्षी सिंह झरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भौरा स्थित गौरखुटि कुष्ठ बस्ती पहुँची। उन्होंने जरूरतमंद, गरीब एवं श्रमिक वर्ग के लोगों के बीच मकर संक्रांति के अवसर पर चूड़ा गुड व कंबल का वितरण किया ।
शताक्षी ने कहा कि इस भीषण ठंड में संघर्ष और सेवा से जुड़े इन हाथों को थोड़ी-सी भी राहत मिल सके, इसी करुणा, संवेदना और सेवा-भावना के साथ यह कार्य किया गया। इस दौरान उमेश यादव , अभिषेक पांडेय सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।



