सीएचसी टुंडी का सिविल सर्जन ने किया निरीक्षण

Advertisements

सीएचसी टुंडी का सिविल सर्जन ने किया निरीक्षण  

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :

धनबाद के सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी ) टुंडी निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के क्रम में ओपीडी, लैब, ओटी आदि चिकित्सा व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।

साथ ही अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों को कई निर्देश भी दिए। कार्यालय में डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक कर अस्पताल की व्यवस्था का ब्यौरा भी लिया।

फिर वे अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियाडीह पहुंचे जहां उन्होंने समुचित व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने झीनाकी स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर भी पहुंचकर उपस्थित एएनएम से जानकारी ली और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

ज्ञात हो कि बीते सोमवार को उप विकास आयुक्त सन्नी राज के टुंडी मनियाडीह दौरे के बाद स्वास्थ्य महकमे में हलचल है। फिर सिविल सर्जन ने टुंडी दौरा कर समुचित स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी ली। इस संबंध में सिविल सर्जन ने बताया कि सीएचसी टुंडी व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियाडीह का निरीक्षण किया गया। जहां सभी स्थिति संतोषजनक पाए गए जबकि झीनाकी स्थिति आयुष्मान आरोग्य मंदिर को अपग्रेड करने के उद्देश्य से उप विकास आयुक्त के निर्देश पर निरीक्षण किया जिसकी रिपोर्ट उप विकास आयुक्त को सौंपी जाएगी। इस मौके पर डॉक्टर अभिषेक मुखर्जी, एमडी रियाज अंसारी, दीपक कुमार मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top