

















































पूर्वी टुंडी में बुधवार को खुलेगा पेमिया रिषिकेश मेमोरियल गल्र्स रेसिंडेसियल स्कूल 

उदघाटन समारोह में विधायक मथुरा, एसएसपी प्रभात कुमार, डीपी मुरली कृष्ण रमैया, डीएफओ विकास पालिवाल एवं टाटा स्टील के यूनिट हेड राजेश कुमार होंगे शामिल
डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : पूर्वी टुंडी थाना से सटे घोसालडीह में बुधवार को पेमिया रिषिकेश मेमोरियल गल्र्स रेसिंडेसियल स्कूल का भव्य उदघाटन होगा। उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि धनबाद के एसएसपी प्रभात कुमार होंगे। समारोह सुबह साढ़े दस बजे शुरू होगा। यह जानकारी स्कूल के निदेशक दिवाकर कुमार महतो ने दी है।
उन्होंने बताया कि इस स्कूल के खुलने से अब टुंडी एवं जामताड़ा की बेटियों को अपनी पढ़ाई आगे जारी रखने में सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि समारोह की अध्यक्षता पूर्व मंत्री व टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो करेंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि बीसीसीएल के डीपी मुरली कृष्ण रमैया, डीएफओ विकास पालिवाल एवं टाटा स्टील फाउंडेशन के यूनिट हेड राजेश कुमार होंगे।



