Advertisements



















































25 चालकों के नेत्रों की हुई जांच

डीजे न्यूज, धनबाद: उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर मंगलवार को तीसरे दिन भी सदर अस्पताल में सरकारी वाहन चालकों के नेत्रों की जांच की गई। आज 25 वाहन चालकों के नेत्रों की जांच हुई।
इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि जिला मुख्यालय, जिले के सभी प्रखंड, सभी अंचल सहित सभी सरकारी कार्यालयों के वाहन चालकों को अपने नेत्रों की जांच कराने के लिए निर्देशित किया है। नेत्र जांच करने के बाद जिन चालकों की आंखें कमजोर होगी उन्हें आवश्यकतानुसार निःशुल्क चश्मा देने के लिए निर्देशित किया है।
सरकारी वाहन चालकों के लिए 14 जनवरी तक सदर अस्पताल में नेत्रों की जांच की जाएगी।



