Advertisements



















































आकर्षक टुसू चौड़ल बनाकर दिखाई प्रतिभा

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): टुसू पर्व के मौके पर डांगी गांव में मंगलवार को टुसू के चौड़ल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। महिला एवं युवतियों ने अपने-अपने स्तर से आकर्षक चौड़ल बनाकर प्रदर्शनी में भाग लिया। प्रतिभागी महिला एवं युवतियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को संपन्न कराने में गांव के चंद्र मोहन महतो, रंजीत महतो, मिथुन महतो, मधु महतो, शंभू महतो, प्रकाश कुमार महतो आदि का योगदान रहा। दूसरी और मकर संक्रांति के मौके पर बावड़ी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर ग्रामीणों ने चावल की कुंडी से पुष पीठा तैयार कर इसका सेवन किया। मकर संक्रांति के बावड़ी के मौके पर पुष पीठा का काफी महत्व है। इसे बांका पीठा भी कहा जाता है।



