


















































सब जूनियर अंडर 16 जिला वालीबॉल चैंपियनशिप 16 जनवरी से

डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद जिला वालीबाल संघ के तत्वाधान में 25वीं सब जूनियर जिला अंडर 16 बालक एवं बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता 16 जनवरी से 18 जनवरी तक वालीबॉल कोचिंग सेंटर स्टेडियम में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में वैसे बालक एवं बालिका वॉलीबॉल खिलाड़ी भाग लेंगे जिनका जन्म तिथि 1 जनवरी 2010 या उसके बाद का है। स्कूल एवं क्लब के वॉलीबॉल टीम की भाग लेने की अंतिम तिथि 15 जनवरी शाम 5:00 बजे तक है। भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के समय अपना आधार कार्ड ओरिजिनल साथ ही साथ ओरिजिनल जन्म प्रमाण पत्र के साथ 16 जनवरी को सुबह 9:30 बजे रिपोर्ट करना है। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर बालक एवं बालिका वॉलीबॉल जिला टीम का गठन किया जाएगा जो आगामी 29 जनवरी से 1 फरवरी तक लातेहार के जिला स्टेडियम में सब जूनियर झारखंड राज्य अंडर 16 बालक एवं बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता में धनबाद टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। उक्त जानकारी मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए वालीबाल संघ के महासचिव सूरज प्रकाश लाल ने दी है।



