नामकरण को लेकर निदेशक को ज्ञापन सौंपेगा समिति का प्रतिनिधिमंडल

Advertisements

नामकरण को लेकर निदेशक को ज्ञापन सौंपेगा समिति का प्रतिनिधिमंडल

डीजे न्यूज, धनबाद: शहीद श्यामल चक्रवर्ती स्मारक समिति की बैठक एलसी रोड हीरापुर स्थित सम्राट चौधरी के आवासीय कार्यालय में मंगलवार को हुई।  अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष कॉमरेड  आनंद महतो ने की।  बैठक में आईएसएम (आईआईटी) मुख्य द्वार से रानीबांध धैया आईएसएम गेट तक के सड़क का नामकरण शहीद श्यामल चक्रवर्ती के नाम  से रखे जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।  इसके लिए समिति का प्रतिनिधिमंडल आईएसएम निदेशक से मिलकर ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए  समिति के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक कॉमरेड आनंद महतो ने कहा कि शहीद श्यामल चक्रवर्ती के नाम से सार्वजनिक स्थलों का नामकरण होना आवश्यक है। ताकि आने वाली पीढ़ी उनके शहादत को याद कर सकें। आज बहुत कम ही लोग हैं जो इनकी तरह कुर्बानी देने के लिए आगे आ रहे हैं।
धनबाद वासी उनको सम्मान दिलाने के लिए वर्षों से संघर्षरत हैं। उन्होंने उक्त रोड को शहीद श्यामल चक्रवर्ती के नाम से करने के लिए स्वीकृति देने की मांग की।
बैठक में संरक्षक हरि प्रसाद पप्पू, सचिव सम्राट चौधरी, कार्तिक प्रसाद, राणा चट्टराज, नकुल देव सिंह, जयदीप बनर्जी, विश्वजीत राय, भूषण महतो, दीपक कुमार चटर्जी, अशोक चटर्जी पप्पू कुमार तुरी आदि शामिल हुए।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top