खरखरी में दो पक्षों में हिंसक भिड़ंत, आधा दर्जन जख्मी
खरखरी में दो पक्षों में हिंसक भिड़ंत, आधा दर्जन जख्मी
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी बस्ती शुक्रवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। बस्ती में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक भिडंत में लाठी, तलवार तथा गड़ासे का खुलकर प्रयोग हुआ। पत्थर भी चले। इस घटना में महिला सहित लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गे। घटना का कारण पुरानी रंजीश बताया जा रहा है। सूचना पाकर मधुबन थाना के अलावा क ई थाने की पुलिस, सीआरपीएफ के जवान घटनास्थल पर पहुंचे। जवानों ने बलपूर्वक दोनों पक्षों को खदेड़ा। इधर एक पक्ष के जख्मी शेख इसराफिल, शेख इसराइल, माग़रीबन बीबी, शेख इम्तियाज तथा दूसरे पक्ष के जख्मी शेख खालिद, शेख डब्लू को इलाज के लिए कतरास के निचितपुर क्लीनिक भेजा गया है। बाघमारा एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने घटनास्थल पर पहुंच अधिकारी और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। दोपहर की नवाज के वक्त मस्जिद में शेख खालिद और शेख इजरायल के बीच उपजा विवाद तुल पकड़ लिया। मस्जिद से बाहर निकलते ही विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया। पूरी बस्ती में अफरातफरी मच ग ई। ग्रामीण पथ पर ईंट, पत्थर, सीसे के टुकड़े बिखरे पड़े थे। कहीं कहीं खून के धब्बे भी नजर पड़े। दोनो पक्षों को शांत करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल स्थिति शांत, लेकिन तनावपूर्ण है। इस बाबत एसडीपीओ ने कहा कि फिलहाल मामला शांत है। पुलिस को कैंप करने का निर्देश दिया गया है। घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।