






















































गोविंदपुर के 112 डीलरो को मिली ई-पॉश मशीन

डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद :
गोविंदपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में सोमवार को ई पॉश मशीन वितरण सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जनवितरण प्रणाली के 112 दुकानदारों के बीच ई पॉश मशीन वितरण किया गया।
प्रशिक्षण में स्टेट सर्विस इंजीनियर ने बताया कि पूर्व में जो मशीनें थीं, वह टू जी मशीनें थीं। नेटवर्क की समस्याएं बनी रहती थीं, जिसे झारखंड सरकार द्वारा फोरजी में अपग्रेड कर दिया गया है। पूर्व में लेबल जीरो स्कैनर लगा हुआ था, लेकिन अब एल वन स्कैनर लगा हुआ है। साथ ही जियो व एयरटेल दो सिम लगा है।
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार दास ने बताया कि पीडीएस दुकानदार को नहीं, बल्कि कंपनी द्वारा स्वतः रिचार्ज हो जायेगा। टूजी मशीन होने के कारण दुकानदारों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी, लेकिन सरकार द्वारा फोरजी मशीन उपलब्ध कराये जाने से वितरण करने में परेशानी नहीं होगी।



