पचंबा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का कहर, बच्चा गंभीर रूप से घायल , दुकानों को भारी नुकसान

Advertisements

पचंबा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का कहर,बच्चा गंभीर रूप से घायल,दुकानों को भारी नुकसान

डीजे न्यूज, गिरिडीह : पचंबा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन की लापरवाही से एक बड़ा हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो पहले बिशनपुर स्थित एक व्यक्ति को टक्कर मारते हुए पचंबा की ओर भागी, जिसके बाद पचंबा पहुंचते ही तेज रफ्तार और लापरवाही में एक बच्चे को कुचल दिया। इस घटना में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल बच्चे को तुरंत सदर अस्पताल, गिरिडीह लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो धनबाद से गिरिडीह की ओर आ रही थी। वाहन चालक की पहचान खरकडीहा निवासी के रूप में की गई है। स्कॉर्पियो में चालक समेत करीब आठ लोग सवार थे, जो सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वहीं धनबाद से आए सवारियों को बाद में दूसरी कार के माध्यम से उनके घर भेज दिया गया।

इस हादसे में पचंबा बाजार स्थित सौरभ मोबाइल दुकान की स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि जुगनू कलेक्शन दुकान को करीब 15 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। दुकानदारों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि यदि उस समय दुकान के बाहर ग्राहक या लोग मौजूद होते तो बड़ा जान-माल का नुकसान हो सकता था।

घटना की सूचना मिलते ही पचंबा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और स्कॉर्पियो चालक को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top