























































डीडीसी ने किया टुंडी का दौरा

पोखरिया को बनाया जाएगा स्वावलंबी ग्राम
डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद):उप विकास आयुक्त सन्नी राज ने सोमवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं डीएमएफटी पीएमयू के साथ टुंडी प्रखंड का दौरा किया।
इस क्रम में उन्होंने मनियाडीह सहित अन्य हेल्थ सेंटरों का निरीक्षण किया। उन्होंने टुंडी के एमओआईसी को इसका शीघ्र सुदृढ़ीकरण कर ग्रामीणों को सभी चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त ने कहा कि उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर टुंडी में सीएसआर फंड से एक एंबुलेंस भी उपलब्ध कराई जाएगी।
तत्पश्चात उप विकास आयुक्त ने मुढ़ी उत्पादन केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने जेएसएलपीएस को मुढ़ी की पैकेजिंग, ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग करने का निर्देश दिया।
भ्रमण के बाद उन्होंने टुंडी के प्रखण्ड सभागार में सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान दिशोम गुरु स्व. शिबू सोरेन के सपनों को साकार करने के लिए पोखरिया माछियरा को स्वावलंबी ग्राम के रूप में विकसित करने तथा शीघ्र उसकी रुप रेखा तैयार करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया।
मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, टुंडी के प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल पाण्डेय, अंचलाधिकारी सुरेश वर्णवाल, डीएमएफटी पीएमयू टीम लीडर शैलेश तिवारी व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।



